¡Sorpréndeme!

Anil Vij Takes A Jibe At Congress Over Ravana Controversy|रावण' विवाद में कूदे गृहमंत्री अनिल विज

2022-11-30 1,561 Dailymotion

#RavanaControversy #AnilVij #MallikarjunKharge
गुजरात चुनाव में दिए गए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रावण वाले बयान के बाद भाजपा इस पर लगातार हमलावर नजर आ रही है। भाजपा के तमाम नेता इसपर पलटवार कर कांग्रेस को घेरने में लग गए हैं। इसी कड़ी में रावण विवाद में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी कूद गए हैं। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि 'रावण को तो श्री राम जी ने युगों पहले मार दिया था परंतु कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान से लगता है कि कांग्रेस ने अपने अंदर रावण को छुपा कर रखा हुआ है तभी उसका असर कांग्रेस में समय-समय पर देखने को मिलता है।